नज़रे बद कि दुआ | बुरी नज़र से बचने और नज़र दूर करने की दुआएँ | Nazar ki Dua in Hindi
नज़रे बद से बचने की दुआ:
जिस को अपना या किसी का माल, औलाद अच्छी लगे तो यह दुआ पढ़े ।
مَا شَاءَ اللَّهُ لَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह
तर्जुमा : जो अल्लाह चाहे कोई ताकत नहीं मगर अल्लाह की मदद से।
नज़रे बद दूर करने की दुआ:
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ
अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह
तर्जुमा : मैं अल्लाह के पूरे कलिमों के जरीए पनाह माँगता हूँ हर शैतान की बुराई से और हर तकलीफ देने वाले जानवर की बुराई से, और हर नज़र लगने वाली आँख की बुराई से।
वजाहत : रसूलुल्लाह ﷺ हज़रत हसन और हज़रत हुसैन के लिए इन कलिमों से पनाह माँगते थे और फरमाते थे के हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम और हज़रत इस्हाक अलैहिस्सलाम के लिए इन कलिमों से पनाह माँगा करते थे।
📕 सहीह बुख़ारी : बदउलख़ल्क (2/315)
Courtesy © Ummat-e-Nabi.com