सुबह और शाम की दुआएँ | Subah aur Sham ki Duaein | Dua Series
सुबह और शाम की दुआएँ | Subah aur Sham ki Duaein | Dua Series
सुबह और शाम में इन दुआओं को पढ़ना चाहिए :
بِسمِ اللهِ الَّذِي لَا يَضُرُّ مَعَ اسْمِهِ شَيْءٍ فِي الْأَرْضِ وَلَا فِي السَّمَاءِ وَهُوَ السَّمِيعُ الْعَلِيمُ . (تمن بار) [صحيح]
1. बिस्मिल्लाहिल्लज़ी ला यजुररू म- अरमिहि शैउन फिल अर्ज वा फिस्समा वहुवरसमीउल अलीम.
(तीन बार पढ़े)
📕 सुनन तिर्मिज़ी लिल अल्बानी : किताबुददवात ( 3 / 3388) सहीह
तर्जुमा : अल्लाह के नाम से (शुरु करता हूँ) जिसके नाम से ज़मीन और आसमान की कोई चीज़ नुकसान नहीं पहुँचा सकती और वह खुब सुनने और जानने वाला है ।
फाइदा : रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फरमाया जो बंदा रोज़ाना सुबह और शाम यह दुआ तीन बार पढ़े तो उस को कोई चीज़ नुकसान नहीं पहुँचा सकती।
لَا إِلَهَ إِلَّا اللهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ وَ هُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٌ -
2. ला इलाह इल्लल्लाहु वहदहू ला शरी-क-लहू लहुल मुल्कु व-ल-हुल हम्दु वहु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर. तर्जुमा : अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं उसी के लिए मुल्क है और उसी के लिए तारीफ है और वह हर चीज़ पर कादिर है।
फज़ीलत :
1. रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फरमाया जिसने सुबह यह दुआ पढ़ी तो उसे इस्माईल अलैहिस्सलाम की औलाद से एक गुलाम आज़ाद करने का सवाब मिलेगा और उसके लिए दस नेकीयाँ लिखी जाएँगी और उस की दस बुराइयाँ मिटाई जाती हैं और उस के दस दरजे बुलंद किये जाते हैं और शाम तक शैतान से वह बचा रहेगा और जो शाम के वक़्त यह दुआ पढ़े तो उसे भी यही सवाब मिलेगा ।
📕 सुनन अबीदाऊद : किताबुल अदब 5077 सहीह
2. और फरमाया अगर कोई यह दुआ दिन में 100 बार पढ़े तो सवाब में उससे कोई आगे नहीं बढ़ सकता सिवा उसके जो यह दुआ दिन में 100 से भी ज़्यादा बार पढ़े ।
📕 सहीह मुस्लिम : किताबुज़िक्र (6/286)
3. सैयिदुल इस्तिग्फार : ( सुबह और शाम में यह दुआ भी पढ़े)
اللَّهُمَّ أَنْتَ رَبِّي لَا إِلَهَ إِلَّا أَنْتَ خَلَقْتَنِي ، وَأَنَا عَبْدُكَ، وَأَنَا عَلَى عَهْدِكَ وَوَعْدِكَ، مَا اسْتَطَعْتُ، اَعُوذُ بِكَ مِنْ شَرِّ مَا صَنَعْتُ، أَبُوءُ لَكَ بِنِعْمَتِكَ عَلَى، وَاَبُوءُ بِذَنْبِي فَاغْفِرْ لِي، فَإِنَّهُ لَا يَغْفِرُ الذُّنُوبَ إِلَّا أَنْتَ
अल्लाहुम्म अन्त रब्बी लाइला-ह इल्ला अन्त-खलक- तनी, वअना अब्दु-क, वअना अला अदि-क, व वदिक मस्त - तस्तु, अऊजुबि - क मिन शर्रि मा सनस्तु, अबूउ ल-क-बिनिमति-क अलैय, व अबूउ बिज़म्बी फफिर ली, फइन्नहु ला यग्फिरूज्जनुब इल्ला अन्त.
📕 सहीह बुख़ारी किताबुददअवात (3 /517 )
तर्जुमा : ऐ अल्लाह ! तू मेरा रब है, तेरे सिवा कोई माबूद नहीं तूने ही मुझे पैदा किया है और मैं तेरा बंदा हूँ और मैं तेरे अहद और तेरे वादे पर अपनी ताकत के मुताबिक काइम हूँ और मैं अपने किये हुए बुरे कामों से तेरी पनाह माँगता हूँ। मुझ पर तेरे जो एहसान हैं उसका मैं
इक़रार करता हूँ और मैं अपने गुनाह कबूल करता हूँ । मुझे क्युंकि के तेरे सिवा गुनाहों को बख़्शने वाला कोई नहीं ।
फजीलतः
रसूलुल्लाह ने फरमाया जिसने यह दुआ यकीन के साथ सुबह में पढ़ी और शाम से पहले मर गया तो वह जन्नत वालों में से है और जिसने रात में पढ़ी और सुबह होने से पहले मर गया तो वह जन्नत वालों में से है।
शाम की दुआ :
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ
अजु-कलिमातिल्लाहित्ताम्माति मिन शर्रि मा खलक.
📕 सहीह मुस्लिम : किताबुज्ज़िक्रवददुआ
तर्जुमा : मैं पनाह माँगता हूँ अल्लाह के पूरे कलिमों के ज़रीए तमाम मख़्लूक की बुराई से ।
फाइदा : रसूलुल्लाह (ﷺ) के एक सहाबी को बिच्छू ने डंख मारा जिस की वजह से उन को बहुत तकलीफ हुई और आप के पास आकर अपनी तकलीफ बताने लगे । आप (ﷺ) ने फरमाया अगर शाम को यह दुआ पढ़ लेते तो यह तकलीफ न होती ।
सुबह और शाम जिन सूरतों का पढ़ना मस्नून (सुन्नत) है :
सूरह इख़्लास, सूरह फलक और सूरह नास (तीन तीन बार )
📕 मुलाहजह: यह सूरतें यहाँ देखिए: नमाज़ की सूरह हिंदी में
फज़ीलत : रसूलुल्लाह ने अपने एक सहाबी से फरमाया के सुब्ह और शाम तीन तीन बार सूरह इख़्लास और मुअव्विज़तैन (सूरह फलक और सूरह नास) पढ़ो, यह तुम्हें हर मुसीबत और परेशानी से बचाएगी ।
📕 सुनन न्नसई : किताबुल इस्तिआज़ह 5428-हसन
To be Continued ...
Courtesy © Ummat-e-Nabi.com